गुरुवार, 19 जनवरी 2017

तीन चौथाई: तीन चौथाई देशकाल

तीन चौथाई: तीन चौथाई देशकाल: काश! स्कूलों को उद्योग/धंधा/अंधा बनने से रोक लिया जाता

एटा में हुए स्कूली बस दुर्घटना में 30 छात्रों की मौत ने झकजोर दिया है. बच्चों को स्कूल भेजते हुएआज अधिकांश अभिभावक डरे-सहमे रहते हैं. लोग कहते हैं- माहौल खराब हो गया है. लेकिन, इसके साथ ही सवाल भी पैदा हो जाता है. सवाल यह कि माहौल कौन बनाता है? खराब माहौल के लिए जिम्मेदार कौन है? अगर मिनी बस में 60-60 छात्र ठूंसकर ढोये जा रहे हैं, तो कोई सवाल क्यों नहीं करता? कोई यह सवाल क्यों नहीं करता कि बस का चालक वाहन चलाना जानता है कि नहीं? कोई सवाल क्यों नहीं करता कि वह शराब पीता है कि नहीं? कोई सवाल क्यों नहीं करता कि इतने कोहरे में स्कूल खुले क्यों हैं? ....

बुधवार, 11 जनवरी 2017

तीन चौथाई: तीन चौथाई गुदगुदी

तीन चौथाई: तीन चौथाई गुदगुदी: चुनाव लड़ रही महिला से रिपोर्टर ने पूछा: आपको चुनाव लड़ने का ख्याल कैसे आया? महिला: मैं घर में जब भी अपने पति से लड़ती हूं, तो जीत मेरी ... तीन चौथाई