तीन चौथाई: तीन चौथाई व्यंग्य: डॉक्टर ने नेताजी को आला लगाकर चेक किया और कहा-‘‘सरजी! कोई बड़ा रोग नहीं है, लेकिन जल्दी ठीक भी नहीं होगा.’’ ‘‘यह कैसा रोग है डॉक्टर साहेब, जो बड़ा भी नहीं है और जल्दी ठीक भी नहीं होगा?’’ नेताजी ने बहुत ही चिंता के साथ पूछा. ‘‘अरे, डरिये मत भाई. इसका नाम है-कुर्सियापा.’’ ... तीन चौथाई