शनिवार, 11 मई 2013

तीन चौथाई: तीन चौथाई काव्य संसार

तीन चौथाई: तीन चौथाई काव्य संसार:

मेरी मां 



यकीनन खून से कहीं ज्यादा मजाबूत रिश्ते हमारे हैं

मेरी मां

हर मुश्किल हालात में तुमहीं तुम याद आती हो।

जमाने भर की नजरों से बचाया तुमने खुद के दम पर
सही क्या है और गलत क्या, अब तक बताती हो।

सिखाया तूने ही हुनर जीने का जमाने में अनहद....