तीन चौथाई: तीन चौथाई काव्य संसार: एक अनाथ की मां से बातचीत
हे मां ,
तुम कुमाता
नहीं हो सकती लेकिन ,
मैं अनाथ क्यों हूं
कौन बताएगा ?...
मां यशोदा, धाया पन्ना
या मां मरियम
की श्रेणी में
नहीं आता
कुंती का जिक्र,
शायद,
कर्ण की उपेक्षा का
जमाना
मांग रहा है
हिसाब.... कवि मन / कुणाल द...
तीन चौथाई