तीन चौथाई: तीन चौथाई देशकाल: बाप-बेटे की दमित इच्छा... हॉस्टल के कमरों में जूलिया रॉबर्ट्स, मार्टिना हिंगिस, कैटरीना कैफ, करीना कपूर जैसी ग्लैमर के कटाउट और कोलाज के बीच किसी अन्य की तस्वीर को जगह मिलना आसान नहीं था. लेकिन, डॉक्टर कलाम ने बिना किसी आग्रह और प्रेरणा के इन ग्लैमर से इतर हॉस्टलर्स के कमरों में अपनी जगह बना ली...तीन चौथाई