शनिवार, 20 अप्रैल 2013

तीन चौथाई: तीन चौथाई ज्ञान-विज्ञान

तीन चौथाई: तीन चौथाई ज्ञान-विज्ञान: बहुत दिलचस्प है भारतीय रेल के विकास की कहानी 

 16 अप्रैल को भारतीय रेल ने अपने 160 साल पूरे कर लिये हैं. 16 अप्रैल 1853 को पहली यात्री ट्रेन भारतीय उपमहाद्वीप में चली. इस ट्रेन ने अपने पहले सफर में 21 मील की दूरी तय की. इस सफर की शुरु आत बांबे से ठाणे के लिए हुई. इस ट्रेन को बोरीबंदर से 3:30 बजे दोपहर बाद ठाणे के लिए रवाना किया गया था. यह भारत के इतिहास की बेहद अहम व महत्वपूर्ण घटना थी...